Cheteshwar Pujara को मिली Sunil Gavaskar से सलाह, ऐसे दूर होगी खराब फॉर्म| Oneindia Sports

2020-12-30 642

Former India captain and batting great Sunil Gavaksar has given a very straightforward piece of advice for Cheteshwar Pujara, who has failed to fire in the ongoing Test series against Australia. On Tuesday, Pujara got out for just 3 runs on a Pat Cummins delivery and stormed out of the field fuming.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के मौजूदा समय में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। हैरान करने वाली बात तो ये है कि मिस्टर कंसिस्टेंट के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से पिछले 17 पारियों से एक भी शतक नहीं निकला है। चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक दो साल पहले 2018 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही लगाया था लेकिन तब से अब तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पुजारा को बैटिंग कोच से बात करने की सलाह दी है।

#INDvsAUS #CheteshwarPujar #SunilGavaskar

Videos similaires